CM Yogi Announce India Biggest Film City in Uttar Pradesh: सबसे कम समय में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की बेहद आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है की हम एक ऐसी फिल्म सिटी तैयार करेंगे जो हर तरह से उम्दा होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दिल्ली NCR से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में से किसी एक औद्योगिक विकास प्राधिकरण में फिल्म सिटी को तैयार करने के लिए जगह की व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दे दिया है। जल्द ही फिल्म सिटी के लिए जमीन उपलब्ध कराया जाएगा ।

उन्होंने कहा है कि यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बहुत ही बढ़िया विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार के लिए भी एक अच्छा प्रयास होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जमीन कि व्यवस्था होते ही जल्द ही कार्ययोजना को तैयार की जाए।