सौरभ तिवारी/बिलासपुर. शहर की 8 साल की श्रेयांशी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है की वह अब अपने उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है. 8 साल की श्रेयांशी अपने 4 साल के कराटे करियर में 2 इंटरनेशनल टूर्नामेंट, 6 नेशनल, 2 ओपन नेशनल चैंपियनशिप खेल चुकी जिसमें हर बार उसने कोई न कोई मेडल जीता है.
यांशी अब तक 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 16 मेडल अपने नाम कर चुकी है. खेल में इस अदभुत प्रदर्शन करने के लिए श्रेयांशी को कांग्रेस स्पोर्ट्स टैलेंट अवॉर्ड, बिलासपुर नगर निगम द्वारा मेजर ध्यान चंद अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है. अब श्रेयांशी का नाम तिरंगा अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
छोटा पैक बड़ा धमाल
कम उम्र में श्रेयांशी ने वो कर दिखाया जिसकी लोग महज कल्पना ही करते हैं. आपको बता दें की श्रेयांशी ने अपने खेल की शुरुआत 2019 में की थी. शुरुआती दिनों में उसे एक्साइटमेंट के साथ साथ डर का सामना करना पड़ा. लेकिन श्रेयांशी में कुछ बड़ा करने की चाह शुरू से ही थी. श्रेयांशी की कोच ने बताया की महज दो महीने के ही ट्रेनिंग के बाद श्रेयांशी को शोटोकन कराटे ओपन नेशनल चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करा दिया गया था, जिसमें श्रेयांशी ने पहले अटेम्प्ट में ही काता केटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद तो बस श्रेयांशी ने मेडल्स की लाइन लगा दी.
किसी भी प्लेयर को टक्कर दे सकती है
श्रेयांशी की कोच किरण ने बताया की जब श्रेयांशी पहली बार कैंप में आई थी तब वह काफी एक्साईटेड थी. मगर ट्रेनिंग के दौरान उसे अपने से बडे़ बच्चों के साथ फाइट करने में काफी डर लगता था इसलिए श्रेयांशी को पहले काता की ट्रेनिंग दी गई. समय के साथ उसके मन से फाइट का डर निकलते गया. आज श्रेयांशी अपने ऐज के किसी भी प्लेयर को टक्कर दे सकती है.
कराटे के लिए ही बनी है……
श्रेयांशी की मां का कहना है की वह कराटे के लिए ही बनी है. श्रेयांशी की मां का कहना है की उसे भी नॉर्मल बच्चों की तरह आर्ट एक्टिविटी क्लासेस ज्वाइन कराए ताकि यह अपने जीवन में कुछ नया सीख सके. स्केटिंग, म्यूजिक और कथककली जैसे आर्ट फॉर्म से श्रेयांशी जल्द ही बोर हो गई. उसका कांटा अटका तो कराटे आकर. श्रेयांशी की मां कामिनी का कहना है की श्रेयांशी के अंदर खुद ही इसे लेकर रुचि थी. वह काफी एक्साइटमेंट से कराटे की कोचिंग और प्रैक्टिस करती है. श्रेयांशी के इस जज्बे से आज सभी खुश हैं और उसने काम उम्र में ही सबका नाम रोशन किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 16:03 IST