अनूप पासवान/कोरबा. जहरीले सांप के काटने से ग्राम गोढ़ी में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. सर्पदंश के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के बजाए पीड़ित वैद्य के पास झाड़फूंक के लिए पहुंच गया. उपचार मिलने में देरी होने के कारण उसकी सेहत बिगड़ती चली गई. अंत में जब उसे अस्पताल लाया गया तो काफी देर हो चुकी थी और उस व्यक्ति की मौत हो गई.
सर्पदंश से पीड़ित लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को काफी जागरुक किया जा रहा है. बावजूद इसके आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास हावी है. जिसके कारण अकाल ही लोगों की मौत हो रही है. ऐसा ही एक मामला कोरबा के ग्राम गोढ़ी में सामने आया जहां करैत प्रजाति के जहरीले सांप के काटने के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाने के बजाए परिजन वैद्य के पास ले गए और जड़ी बुटी के माध्यम से उपचार कराने लगे.
अस्पताल पहुंचने में हुई देरी
पीड़ित को बचाने की यह युक्ति काम नहीं आई और सेहत बिगड़ने पर परिजन पीड़ित को लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. व्यक्ति की जान चली गई. मृतक का नाम गोपीनाथ है, जो अपने बच्चों को दुकान ले गया था. जहां वह पानी पी रहा था इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया.
शोक की लहर
गोपीनाथ की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है. मृतक के दो बच्चे है. जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है. परिजनों को इस बात का मलाल है, कि सही समय पर गोपी को अगर अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 15:42 IST