रामकुमार नायक/ बस्तर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बीते दिनों 19 अप्रैल को एक एसिड अटैक की घटना सामने आई थी. एक अज्ञात द्वारा दूल्हा-दुल्हन पर एसिड से हमला कर दिया गया था. घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती दूल्हे की प्रेमिका बताई जा रही है. बता दें कि बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के छोटे आमाबाल में बीते 19 अप्रैल को एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन को निशाना बना कर एसिड अटैक किया गया था.
एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक मामले को लेकर बताया कि दूल्हे की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 10 वर्षों से आरोपी युवती और दूल्हे डमरूधर बघेल के बीच प्रेम संबंध था. युवक-युवती को लगातार झांसे में रखे हुए था और शादी की जानकारी भी युवक के द्वारा अपनी प्रेमिका को नहीं दी गई थी. आरोपी युवती को सगाई और शादी की जानकारी जब लगी तब उसने बदला लेने की नीयत से युवक पर एसिड अटैक करने का निर्णय लिया.
युवती की खिलाफ मामला दर्ज
बीते 19 अप्रैल की शाम छोटे आमाबाल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान आरोपी युवती पैंट-शर्ट पहन कर यहां पर पहुंची. लाइट गुल होने के चलते आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी. युवती ने दूल्हे को निशाना बनाते हुए एसिड फेंका था. लेकिन इसकी चपेट में दुल्हन और बाकी लोग भी आ गए. इस पूरे घटनाक्रम में तकरीबन दर्जन भर लोग घायल हुए थे. जिन्हें बाद में भानपुरी स्थित सिविल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. गंभीर रूप से घायलों को महारानी अस्पताल में लाया गया था. इस मामले में भानपुरी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 (क)के तहत मामला दर्ज किया गया था.
प्रेमिका ने लगाए संगीन आरोप
इस मामले में पुलिस ने रविवार को जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन में आरोपी युवती को पेश किया. गिरफ्तार की गई युवती कांवर गांव की निवासी है. बताया जा रहा है कि प्रेमी दूल्हा के साथ तकरीबन 10 सालों से युवती के संबंध थे. आरोपी युवती ने पूछताछ में प्रेमी दूल्हे पर झूठ बोलने और शादी की बात छुपाने का आरोप लगाया है. आरोपी युवती ने अदरक साफ करने के लिए उपयोग होने वाले केमिकल का उपयोग इस वारदात में किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 22:31 IST