सौरभ तिवारी/बिलासपुर. नैक की टीम ने पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया था, जिसके बाद सभी पैमाने पर खरा उतरने पर यूनिवर्सिटी को A प्लस ग्रेड दिया है. अब इस ए प्लस ग्रेड के साथ सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ राज्य में ए प्लस ग्रेड वाली पहली यूनिवर्सिटी बन गई है.
टीम द्वारा यूनिवर्सिटी की सुविधाओं, एकेडमिक विभागों, फाइनेंस और कई पैमानों से संतुष्ट होकर ए प्लस ग्रेडिंग दिया गया है. बता दें की यह ग्रेडिंग यूनिवर्सिटी को पहली निरीक्षण में ही मिल गई है जो की अपने आप में एक उपलब्धि है. विवि के कुलपति डॉ. वंश गोपाल सिंह ने इस उपलब्धि को सभी का टीमवर्क बताया है.
आई थी 5 सदस्यीय NAAC की टीम
NAAC की पांच सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए आई थी. इस टीम में मिजोरम के पूर्व कुलपति और हैदराबाद मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कोच्ची, इंदौर और मेरठ से मैनेजमेंट, लाइब्रेरी साइंस के प्रोफेसर शामिल थे. टीम ने 11 से 13 अप्रैल तक सुंदरलाल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया.
इन चीजों का किया निरीक्षण
विजिट के दौरान यूनिवर्सिटी के एकेडमिक विभागों, पाठ्य सामग्री वितरण केंद्र, क्षेत्रीय सेवा प्रभाग, परीक्षा व गोपनीयता, फाइनेंस, स्थापना, लाइब्रेरी, एडमिनिस्ट्रेशन आदि विभागों के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की. इसके अवाला टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर के अन्य भौतिक संसाधनों, हॉस्टल, गेस्ट हाउस, कैंटीन, हेलीपेड और अधिकारी-कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया. कुलपति ने बताया की NAAC की टीम विश्वविद्यालय के एकेडमिक विभागों के कार्यों, प्रशासनिक व्यवस्था व उपलब्ध संसाधनों से खुश हुई और तारीफ की.
क्षेत्रीय केंद्रों का भी निरीक्षण
NAAC की टीम ने विश्वविद्यालय के चार क्षेत्रीय केन्द्र अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग सहित 6 से अधिक अध्ययन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया. क्षेत्रीय केन्द्रों व अध्ययन केन्द्रों में उपलब्ध अकादमिक और भौतिक संसाधनों की तारीफ की. यूनिवर्सिटी के सात क्षेत्रीय केन्द्र व 138 अध्ययन केन्द्र हैं.
कुलपति ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ में ए प्लस ग्रेडिंग प्राप्त करने वाला सुंदरलाल यूनिवर्सिटी पहला विवि बन गया है. साथ ही देशभर के 14 राज्यों के मुक्त यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वंश गोपाल सिंह ने खुशी जताते हुए समस्त अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को इस सफलता का श्रेय दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 20:10 IST