अनूप पासवान/कोरबा: छत्तीसगढ़ में शनिवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया. कई जिलों में एक साथ तेज अंधड़ चली. बारिश के साथ -साथ ओले भी गिरे. मौसम के इस बदले रुख से गर्मी लगभग गायब हो गई. हर तरफ ठंडी हवा चलने लगी. रात में देर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अगले एक-दो दिनों तक मौसम ठंडा रहेगा.
कोरबा जिले में भी मौसम ने यू टर्न ले लिया है. पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गर्मी से राहत तो मिली है पर आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. शनिवार को तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर बारिश देखने को मिली है. वही कोरबा के पसान क्षेत्र के मतीन गांव में ओले भी गिरे. तेज हवाओं के साथ जिले के कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद से हल्की- हल्की बारिश लगातार होती जा रही है.
तेज आंधी में कई जगह पेड़ भी गिरे
जिले के मौसम में बदलाव का सिलसिला पिछले 2-3 दिनों से जारी है. बता दें पिछले कई दिनों से जिले सहित आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ पौधे गिर गए. एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी और बेमौसम बारिश से फसल के खराब होने का खतरा बढ़ गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 13:16 IST