अनूप पासवान/कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मिर्च मांगने के बहाने पीड़िता के घर घुसा था जहां उसने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मिर्च मांगने के बहाने पीड़िता के घर घुसा था. यहां उसने नाबालिग को घर में अकेला देख कर उसके साथ दुष्कर्म किया. कटघोरा थाना में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर लगभग 12 बजे मिर्च मांगने के बहाने मंगल गोस्वामी उसके घर आया और उसे अकेले पाकर घर का दरवाजा बंद कर उससे दुष्कर्म किया.
शिकायत पर कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने इसे गंभीरत से लेते हुए आरोपी मंगल गोस्वामी की पतासाजी शुरू कर दी. पुलिस ने महज पांच घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 14:53 IST