लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा. जिले के 5 जनपद और 3 पालिका व 6 नगर पंचायतों में अप्रैल माह में 7000 बेरोजगारों ने ऑनलाइन आवेदन किया. बेरोजगारों को कॉल कर बुलाया गया. इनमें कुछ आवेदक भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित ही नहीं हुए. वहीं, भौतिक सत्यापन के दौरान 1200 आवेदन रिजेक्ट हो गए. पात्र पाए गए 3800 बेरोजगारों के खाते में 30 अप्रैल को पहली बार बेरोजगारी भत्ता मिला. आपको बता दे कि प्रतिमाह 2500 रुपए पाने के लिए आवेदक फॉर्म जमा करने में ही गड़बड़ी कर रहे हैं.
नियमों की जानकारी के बावजूद कई आवेदकों ने हाल ही कराए गए पंजीयन का प्रमाण-पत्र तक अपलोड कर दिया है. सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई तो ये गलतियां सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि अपात्र हितग्राही भी दस्तावेजों में कांट-छांटकर आवेदन जमा कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने सालों पुराना रद्द हो चुके प्रमाण-पत्र अपलोड कर दिया है. इसी तरह कई युवाओं ने दूसरे तहसील के लिए पंजीयन कराया है, लेकिन उन्होंने किसी और तहसील के आवेदन किया है.
बेरोजगारी भत्ते के लिए यह है नियम
इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवा को एक साल के लिए भत्ता मिलेगा, अगर एक साल में नौकरी न मिले, तो एक साल के लिए भत्ते की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. किसी भी प्रकरण में ये अवधि दो साल से अधिक नहीं होगी. अब देखिए क्या आप आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है.
– उम्र 18 से 35 साल होनी चाहिए.
– कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है.
– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र में दो साल पुराना पंजीयन अनिवार्य है.
– आवेदक की आय का कोई स्रोत न हो.
– परिवार की कुल आय 2 लाख 50 हजार सालाना होना चाहिए.
जांजगीर-चांपा के जिला रोजगार अधिकारी एम.आर. जायसवाल ने बताया कि जिले में 7000 बेरोजगारों ने आवेदन किया. अब तक 3800 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, जिनके खाते में 30 अप्रैल को भत्ते की पहली किस्त जमा हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Unemployment
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 15:18 IST