रामकुमार नायक/महासमुंद. महासमुंद पुलिस ने 50 लाख कीमत के 200 मोबाइल बरामद किए. इसके बाद उनके मालिकों को वापस किए गए. लूट, चोरी और खोए हुए मोबाइल महीनों बाद पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा .जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को गुम मोबाइल संबंधी जानकारी साइबर सेल को देने के निर्देश दिए थे. साइबर सेल की टीम बीते कई महीनों से गुम मोबाइल की तकनीकी जानकारी जुटाकर जांच कर रही थी. साइबर सेल के स्पेशल साइबर डेस्क ने अथक प्रयास से थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी और गुम हुए लगभग 200 मोबाइल फोनों को बरामद किया है. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये है.
महासमुंद में अधिकारी, शिक्षक, महिला, कर्मचारी, बुजुर्ग और किसान समेत कई लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे. इसकी शिकायत लोगों ने महासमुंद जिले के अगल-अलग थानों में दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 200 लोगों के मोबाइल ढूंढ निकाले थे. साइबर सेल प्रभारी नसीमउद्दीन ने बताया कि इन मोबाइल की कीमत 50 लाख रुपए थी. इन्हें ढूंढ कर साइबर सेल और पुलिस ने लोगों को उनके मोबाइल सौंप दिए.
अन्य राज्यों के लोगो से मंगाया गया मोबाइल फोन
सायबर सेल के स्पेशल डेस्क को कुछ मोबाइल फोन धारक ऐसा भी मिले जो उक्त मोबाइल फोन को ओडिशा, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश राज्य में चलना पाया. सायबर सेल स्पेशल डेस्क ने उस मोबाईल फोन चलाने वालें व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मोबाइल फोन उसे लवारिस हालत में मिला था. सायबर सेल ने उसे कानून की प्रक्रिया की विधिवत जानकारी दी और बताया कि लवारिस हालत में मिले मोबाइल फोन का उपयोग करना भी एक अपराध की श्रेणी में आता है. कुछ व्यक्तियों ने बताया कि अज्ञानता एवं भुलवश उसने इस मोबाइल फोन का उपयोग किया है. उसके पश्चात् मोबाइल धारकों से कुरियर के माध्यम से ओडिशा, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश राज्य से साईबर सेल महासमुंद छत्तीसगढ मोबाइल फोन को मंगाया गया है. इसी प्रकार छत्तीसगढ के राजनांदगांव, बलौदाबाजार, रायगढ, बिलासपुर, कवर्धा, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद आदि स्थानों से भी मोबाइल फोनों को बरामद किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 19:00 IST