लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपा. अजय (बालक का बदला हुआ नाम) उम्र 13 वर्ष को नहीं पता था कि उसकी जिंदगी का ठिकाना कहां होगा. अजय को 7 साल पहले अकलतरा रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया था, तब उसकी उम्र 6 वर्ष की थी. उम्र कम होने के कारण यह नहीं बता पाया कि वह अपने माता-पिता से कैसे बिछड़ किया है. अब उसकी उम्र 13 वर्ष की हो गई है. बालक के आगे की जिंदगी उसका पालन पोषण देख रेख सक्ति के एक परिवार के जिम्मे होगी. कहा जाय कि अजय को उसके पालनहार मिल गए.
बाल कल्याण समिति द्वारा पिछले 7 वर्षो से बाल गृह में संरक्षण प्राप्त बालक को जिला सक्ती के भावी माता पिता को किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 संशोधित अधिनियम 2021 आदर्श नियम 2016 संशोधित नियम 2022 के प्रावधानों के तहत पालन पोषण देखरेख हेतु अस्थायी रूप से आदेश जारी किया गया है.
ऐसे मिला रेस्क्यू टीम को
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र सिंह जायसवाल ने बताया कि बालक 2015 में अकलतरा स्टेशन पर रेस्क्यू टीम को मिला था. जिसे बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया. उस वक्त बालक महज लगभग 6 वर्ष की आयु का था. जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा बाल देखरेख बालक गृह में संस्थागत संरक्षण प्रदान किया गया. जहां बालक को शिक्षा से जोड़ा गया. वर्तमान में बालक, बालगृह में निवास करते हुए 7 वीं कक्षा की परीक्षा दिया है. बालक के माता पिता एवं परिवार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर बालक के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बालक को (फास्टर केयर) पालन पोषण देखरेख योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई.
सारे नियमों का किया गया पालन
बालक द्वारा पालन पोषण देखरेख परिवार के संरक्षण में जानेे की सहमति पर बालक का चिन्हाकन फास्टर केयर हेतु किया गया. भावी माता पिता का आवेदन प्राप्त होने पर भावी माता पिता का नियमानुसार आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष बालक एवं भावी माता पिता का मैचिंग की प्रकिया करायी गयी. बालक एवं भावी माता पिता के सहमति पर बालक को भावी माता पिता के निवास स्थान का गृह भ्रमण कराया गया. नियमानुसार समस्त प्रक्रियाओं का पालन करतें हुए बालक को बाल कल्याण समिति द्वारा भावी माता पिता को अस्थायी रूप से पालन पोषण एवं देखरेख हेतु सुपुर्द किया गया. नया परिवार मिलने से बालक के खुशी का ठिकाना नहीं है. वह अपने माता-पिता के साथ ख़ुशी से जीवन जी रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 12:56 IST