रिपोर्ट- सौरभ तिवारी
बिलासपुर. बिजली का मीटर अब मोबाइल की तरह स्मार्ट होगा. इसमें मोबाइल की तरह टैरिफ रिचार्ज भी होगा. रिचार्ज यानी टैरिफ खत्म होते ही बिजली अपने आप कट जाएगी. बिलासपुर में 3 लाख 5 हजार 630 उपभोक्ता हैं. जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है. इसके लिए बिलासपुर में हाईपॉइंट सॉल्यूशंस एल-1 को टेंडर दिया गया है.
शहरी क्षेत्र में हर घर स्मार्ट मीटर से लैस होने वाला है. बिजली विभाग उपभोक्ताओं के घर, दुकान और उद्योग-धंधे वाले जगहों पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की तैयारी में है. इससे उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने घर प्रतिष्ठान में बिजली के खपत की पल-पल की जानकारी भी मोबाइल पर मिलेगी. वहीं 400 यूनिट तक ढ़ाई रुपए के हिसाब से भुगतान करना होगा. कृषि कनेक्शन को छोड़कर शेष सभी उपभोक्ताओं के मीटरों को बदला जाएगा. इस सुविधा से ऑटोमेटिक रीडिंग भी हो जाएगी.
3 फेज में किया जा रहा काम
जिले में 3 फेज में स्मार्ट मीटर के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए पहले फेज का काम चल रहा है, जिसमें 33 किमी का सर्वे हुआ है. इसमें खुली तारों को केबल में बदला जा रहा है. साथ ही जहां अधिक लोड बिजली का है, वहां नई लाइन दी जा रही है, जिससे लोड कम हो सके.
स्मार्ट मीटर की खास बातें
- 400 यूनिट तक ढ़ाई रुपए यूनिट मिलेगी बिजली
- फिक्स टाइम पर होगी रीडिंग
- भुगतान के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
- बिल वसूली व लाइन लॉस से विभाग को मिलेगी राहत
- बिल नहीं मिलने की असुविधा होगी दूर
- बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
- बिजली को लेकर मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट
- बिजली पर उपभोक्ता का नियंत्रण रहेगा
- प्रीपेड सुविधा से रिचार्ज होगा
- बिल भरने की परेशानी से निजात मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Latest hindi news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 11:03 IST