अनूप पासवान/ कोरबा. इस संत को लोग चावल वाले बाबा कहते हैं. सक्ती जिले के छोटे से गांव रनपोटा में आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री भागवत कथा करने के लिए पहुंचे हैं. भागवत के साथ ही वे लोगों के भूत भविष्य और वर्तमान भी बताते हैं. उनके दरबार में लोग केवल मुट्ठी भर चावल लेकर पहुंचते हैं. उसी चावल से भागवताचार्य शास्त्री लोगों की कुंडली तैयार करते हैं. शास्त्री का कहना है कि वे माँ भगवती और ठाकुर जी को आराध्य मानते हैं. जब भविष्यवाणी करनी होती है, तब अपने मन में आराध्य को याद करते हैं और चमत्कार हो जाता है.
शास्त्री का दावा है कि व्यक्ति की जन्मतिथि या नाम जानने की जरूरत नहीं होती. एक मुट्ठी चावल से ही उसकी पूरी कुंडली तैयार हो जाती है. उसका नाम क्या है? कहां जन्म लिया है? कौन सी तारीख को? उसको क्या परेशानी है? सब उनके सामने आ जाता है और उसी के आधार पर उसकी समस्या का निवारण भी करते हैं.
जब लोग इस बाबा के दरबार से अपना भूत और भविष्य के बारे में जानकर बाहर निकले तो News18 Local ने पूछा अंदर बैठे बाबा आपके एक मुट्ठी चावल देखकर भविष्य के बारे में आपको बताया उसमें कितनी सच्चाई है..? आप कितने सन्तुष्ट हैं..? तब उन्होंने कहा बाबा जी को पहले से ही सब कुछ पता होता है. उनके आशीर्वाद मात्र से कष्ट दूर हो जाते हैं.
आचार्य शास्त्री अपने चमत्कार और सिद्धि के लिए तो जाने ही जा रहे हैं, साथ ही जहां भी पूजा-पाठ भागवत के लिए जाते हैं, वहां जो भी चढ़ावा, पैसा और सामान मिलता है, उसे उसी गांव के निर्धन कन्या को दान देकर आ जाते हैं. अपने साथ वहां से कुछ नहीं लाते. अभी तक उन्होंने 286 कुंवारी कन्याओं को उनकी शादी के लिए लगभग 2 करोड़ से भी अधिक खर्च कर कन्यादान कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा “जब तक मैं जीवित रहूंगा तब तक आगे भी कन्यादान करता रहूंगा.”
बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आचार्य ने कहा “वे अध्यात्म और सनातन के लिए जो भी कार्य कर रहे हैं, सराहनीय है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की और हमारे दरबार में जमीन आसमान का फर्क है. उनके दरबार में भूत प्रेत वाली बाधाओं के अलावा और कोई बात दिखाई नहीं देती जबकि हमारे दरबार में ना कोई तंत्र या कोई मंत्र नहीं किया जाता. जो होता है ठाकुर जी की कृपा से होता है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 17:54 IST