रिपोर्टर – रामकुमार नायक
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले को दुग्ध उत्पादन में आगे लाने के उद्देश्य से बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम सुखरीडबरी में महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बल्क मिल्क कूलर 2000 लीटर का शुभारंभ किया. महासमुंद कलेक्टर ने कहा कि जिले की अधिकांश आबादी खेती किसानी से जुड़ी हुई है. अब दुग्ध उत्पादन को लेकर स्थिति बहुत अधिक मजबूत हुई है.
उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते दुग्ध उत्पादन को देखते हुए सभी पशुपालक खुश हैं. वहीं उनकी आय बढ़ी है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है. अब दुग्ध उत्पादन में जिला आगे है. पशु चिकित्सा के क्षेत्र में NGO के माध्यम से जिले में गोवर्धन सेवा एवं एकीकृत पशुधन विकास केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. जिससे पशुओं को उत्तम व समय पर चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ नस्ल सुधार कार्य में भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. भविष्य में इस सुविधा का अन्य क्षेत्रों में विस्तार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
आकांशी जिलों की सूची में महासमुंद का नाम
महासमुंद जिला की गिनती आकांशी जिलों में होती है. ऐसी स्थिति में महासमुंद जिले में दुग्ध उत्पाद से बनी चीजें बनाये जाने के भी सफल प्रयास किए गए हैं. आगामी दिनों में दुग्ध से बनी सामग्री भी बनायी जाएंगी उसे और गति प्रदान की जाएगी. आकांशी जिले की सूची में नाम होने की वजह से जिले को सरकार की ओर से राशि भी मिली है. जिसका उपयोग करके बेहतर कार्य हो सकते हैं.
बीएमसी 2000 लीटर से चिंता घटी
उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी महासंघ मुकुल तायल ने कहा कि बीएमसी 2000 लीटर के शुभारंभ के साथ अब यहां के दुग्ध उत्पादकों के दूध खराब होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. बिजली अचानक चली जाने पर यह कई घंटे काम करता है और दूध खराब नहीं होगा. बिजली आने पर चार्ज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन के मामले में महासमुंद जिला आगे है.
विकास निगम को जाता है 50 फीसदी
महासमुंद जिले से ही 50 फीसदी दूध विकास निगम को जाता है. इसके लिए जिले में 200 से ज्यादा सोसायटी के 8000 से ज्यादा सदस्य कार्यरत हैं. छत्तीसगढ में प्रतिदिन उत्पादित होने वाले दूध में से जिले के सभी पांचों ब्लाकों से अधिक दूध जाता है. दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य विकास निगम ने हाथ बढ़ाया है. जो निश्चित तौर पर पशुपालकों के लिए मददगार साबित हो रहा है. निगम की ओर से दुधारू पशु पालन करने के लिए लोन भी मुहैया कराई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Latest hindi news, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 10:52 IST