रिपोर्ट – लखेश्वर यादव
जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ के जांजगीर चांपा की पंचायत डभरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लटियाडीह में नल जल योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिया जाना था, लेकिन ठेकेदार पाइप बिछाने के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदकर पिछले 6 महीने से नदारद है. गांव वाले जब भी उन्हे फोन करते हैं तो ठेकेदार आज बना दूंगा कल बना दूंगा बोलकर कर काम नहीं कर रहा है. गांव वालों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग से भी की लेकिन विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे ही गांव में बोर, हैंडपंप का जल स्तर कम हो रहा है. जिससे गांव में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. ना ही ठेकेदार और ना ही विभाग नल जल योजना को पूरा करने का प्रयास कर रहा है.
डभरा खरसिया मेन रोड से लेकर लटियाडिह कुसमुल, किरारी, जमगहन होते हुए मुक्ता पहुंचने के लिए यहां सड़के अभी-अभी करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई है. जिसे मुश्किल से 1 वर्ष भी नहीं हुआ है और इस सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने 2 से 3 फीट का गड्ढा खोद रखा है. जिससे सड़क के किनारे टूट रहे हैं और आए दिन इस गड्ढे में स्कूल आते जाते समय या खेलते हुए बच्चे गिर जाते हैं, तो कभी कभी मवेशी गिर जाते है.
लटियाडीह गांव के उप सरपंच नरेंद्र मिरी ने बताया कि ठेकेदार से बात करने पर तारीख ऊपर तारीख देता है कि आज बनाऊंगा कल बनाऊंगा बोलता है, और सरपंच जब नाली बनाएगा तो उसके बाद नलजल योजना का पाईप लाईन बिछाऊंगा बोलता है. इस पर ग्रामीणों ने कहा की जल्द से जल्द नल जल योजना का काम पूरा हो और सड़क किनारे गड्ढे को रोड के बराबर किया जाए. ताकि आने जाने में परेशानी न हो.
लोक यांत्रिकी विभाग के ईई सुनील शुक्ला ने बताया की डभरा खरसिया मार्ग में चार- पांच गांव की शिकायत मिली है. जहां ठेकेदार द्वारा कार्य को अधूरा छोड़कर 6 महीने से काम बंद कर दिया है. शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Ministry of Jal Shakti, National Jal Jeevan Mission
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 17:14 IST