रिपोर्ट: सौरभ तिवारी
बिलासपुर. स्मार्ट सिटी लिमिटेड जल्दी ही शहर के लोगों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. शहर के लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए किराए पर साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी. बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा ‘रेंट ए साइकिल’ योजना शुरू किया जा रहा है. इसके तहत पहला स्टैंड रिवर व्यू रोड पर बनकर तैयार हो चुका है और साइकिलें भी मंगवा ली गई हैं. इस योजना की शुरुआत महीने भर के अंदर करने की तैयारियां चल रही हैं. इस योजना से शहर के लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए एक और साधन उपलब्ध हो सकेगा.
साइकिल चलाना सेहत के लाभदायक होता है. इसे बढ़ावा देने के लिए ‘रेंट ए साइकिल’ योजना चलाई जा रही है. शहर में अगर देखें तो युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों में भी साइकिल चलाने का क्रेज लौटता नजर आ रहा है. सुबह सवेरे बड़ी संख्या में लोग साइक्लिंग करते हुए शहर में दिखाई देते हैं. सेहत अच्छी रखने के लिए भी विशेषज्ञ हर दिन साइकिल चलाने की सलाह देते हैं, इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इस योजना को शामिल किया गया है.
बनेंगे 5 स्टेशन, 67 लाख होंगे खर्च
‘रेंट ए साइकिल’ योजना के संचालन का ठेका शिव शक्ति कंपनी को दिया गया है. स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि यह कंपनी दिल्ली, इलाहाबाद में रेंट एक साइकिल का संचालन कर रही है.
यहां होंगे साइकिल स्टैंड
किराए की साइकिल उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानों पर स्टेशन बनाए जायेंगे. इनमें रिवर व्यू रोड, नेहरू चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक और रेलवे स्टेशन शामिल है.
ऐप से ले सकेंगे साइकिल
स्मार्ट सिटी के अधिकारी सुरेश बरुआ ने बताया कि किराए की साइकिल मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध होगी. कोई भी एैप के जरिए किराया चुका कर घंटे दो घंटे के लिए साइकिल ले सकेगा. स्मार्ट सिटी ने अच्छे ब्रांड की साइकिल अप्रूव की है, ताकि लोगों को इसका पूरा लुत्फ मिल सके. साइकिल का निरंतर उपयोग करने वालों को कार्ड भी दिया जा सकेगा, ताकि कार्ड स्वाइप कर लोग साइकिल का लॉक खोल सकें. निर्धारित साइकिल स्टैंड पर साइकिलें लॉक होंगी, जिसे खोल कर उपयोग के बाद उसे अगले स्टैंड पर या वहीं वापस लॉक कर छोड़ दिया जाएगा.
स्मार्ट सिटी के मैनेजर सुरेश बरुआ ने बताया की रेंट ए साइकिल के लिए स्टेशन सुविधाजनक जगह पर होने से शहरवासी इसका अधिक उपयोग कर सकेंगे. ज्यादातर यूथ, स्टूडेंट वाले जगहों या ज्यादा आवाजाही वाले जगहों पर स्टैंड इस योजना के लिए सबसे कारगर होगा. उन्होंने कहा की योजना की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए साइकिल की ब्रांड से लेकर स्थान का खास ध्यान रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 17:04 IST