रिपोर्ट : अनूप पासवान
कोरबा. एक बुजुर्ग से 18 लाख रुपए की ठगी करने के बाद फरार मैनेजर पिकनिक मना रहा था. बालको थाना की पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मैनेजर की पहचान दिलीप तिवारी के रूप में हुई है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
यह मामला बालको धाना के भद्रापारा का है. यहां रहनेवाले राजकुमार पैकरा (66) के बेटे राकेश कुमार पैकरा की मौत बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हो गई थी. सड़क दुर्घटना में हुई मौत के इस मामले में मृतक के परिजन को बीमा कंपनी से मिले 50 लाख रुपए मिलने थे. बैंक के मैनेजर दिलीप तिवारी ने मृतक के पिता और पत्नी को धोखे में रखकर हस्ताक्षर कराकर 50 लाख रुपए में से 18 लाख रुपए का विड्रावल खुद कर लिया. इस मामले में बालको थाने में बैंक मैनेजर दिलीप तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया.
आपके शहर से (कोरबा)
केस दर्ज होने के बाद से बैंक मैनेजर दिलीप तिवारी फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजगामार क्षेत्र में पिकनिक मनाने पहुंचा हुआ है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सनत सोनवानी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड में जेल में दाखिल करवाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Insurance Company, Korba police
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 16:46 IST