रिपोर्ट : सौरभ तिवारी
बिलासपुर. शहर में निरंतर सख्ती और कार्रवाई के बीच पुलिस की एक और ताबड़तोड़ कार्रवाई बुधवार रात को देखने को मिली. शहर के एसपी संतोष सिंह खुद सड़क पर उतरे और अपनी पूरी टीम के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. शहर में रात को शराब पीकर घूमने वालों, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों और आपराधिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.
शहर में रात में शराब पीकर गाड़ी चलाना अब बिल्कुल भी जायज नहीं होगा. एसपी ने इस पर शिकंजा कसने की ठानी है. ऐसे ही लोगों पर बुधवार रात पुलिस का पंजा पड़ा. शहर में शराब पीकर वाहन चला रहे कुल 42 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, ब्लोअर से इनकी जांच की गई और अधिक मात्रा में शराब पाए जाने पर इन लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई. इन सभी लोगों के कार को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सघन चेकिंग अभियान का हुआ आगाज
इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग चलाई गई. इन थाना क्षेत्रों में 120 पुलिसकर्मी चेकिंग में तैनात रहे थे. वहीं शहर के गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, मंगला चौक, महामाया चौक, गुरुनानक चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुम्बद चौक पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई.
33,400 रुपये शमन शुल्क की हुई वसूली
शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 42 लोगों के खिलाफ 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों को मिलाकर कुल 126 लोग एक ही रात में पुलिस द्वारा पकड़े गए. कार्रवाई के दौरान इन सभी लोगों से पुलिस द्वारा 33,400 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले गए. शहर में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस इन दिनों तत्परता से काम कर रही है. जहां एक ओर नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कड़ी कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर पुलिस का जोर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 16:38 IST