रिपोर्ट : रामकुमार नायक
दुर्ग. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए एक बार फिर से पिटारा खुल गया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 4 मई से आवेदन भरना शुरू कर चुके हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 19 मई तक है.
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. 8वीं से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक पात्र उम्मीदवार 19 मई तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई में 10 बजे से 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन पंजीकृत डाक में भी जमा कर सकते हैं.
इतने पद हैं खाली
नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड क्रं. 22, 18, 33, 48, 17, 11, 29 और नगर पालिका निगम रिसाली के वार्ड क्रं. 20 के क्रमशः आंगनबाड़ी केंद्र अटल आवास कुरूद, अम्बेडकर नगर कैंप 1, संतोषी पारा -2, खुर्सीपार जोन 3 क्रं. 1, आनंद चौक सुपेला, सुंदर नगर कोहका, वृंदानगर 1 व उत्कल नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद रिक्त हैं.
ये है रिक्वायरमेंट
आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी. आवेदिका को उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदिका को 12वीं एवं सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा. आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Durg news, Employment News
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 08:10 IST