रिपोर्ट- लखेश्वर यादव
जांजगीर चांपा. जिले के चांपा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 कैलाश नगर के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बता दें की चांपा के वार्ड 17 में तिरुपति मिनरल्स के नाम से कोल डिपो संचालित है. डिपो से निकलने वाले धूल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. डिपो से काला धूल, डस्ट सुबह से लेकर रात तक आसपास के घरों में जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
तिरुपति मिनरल्स को हटाने के लिए मुहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से कलेक्टर सहित आलाधिकारियों से शिकायत कर चुके है. इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों में अब काफी आक्रोश पनपने लगा है, क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा मुहल्लेवासी भुगत रहे है. पिछले एक साल से लोगों को केवल आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन समाधान अभी तक नहीं मिला है.
तिरुपति मिनरल्स चांपा के कैलाश नगर में स्थित डिपो से काला धूल डस्ट उड़कर लोगों के घरों में जा रहा है. साथ ही सांस लेने से लोगों में गंभीर बीमारी बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है. धूल, डस्ट की वजह से पीने का पानी भी दूषित हो जा रहा है. लोगों ने बताया कि नियम विरुद्ध अवैध तरीके से कोल डिपो का संचालन किया जा रहा है.डिपो को हटाने के बजाय प्रशासन ने बगल में ही एक और डिपो संचालित करने की अनुमति दे दी है. दो- दो कोल डिपो संचालित होने से अब लोग और भी ज्यादा परेशान हो रहे है.
डिपो में सैकड़ों भारी वाहन चल रही है जो सुबह से शाम तक धूल उड़ा रही है. नियम विरुद्ध दो-दो कोल डिपो का संचालन होना शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होना ये समझ से बाहर है.जांजगीर चांपा एडीएम एस.पी. वैध से इस विषय पर बताया कि तिरुपति कोल डिपो चांपा संचालित है. इसकी धूल डस्ट और नियम के विरुद्ध संचालन के संबंध में शिकायत हुई है. उसमे माइनिंग और एसडीएम की एक संयुक्त जांच टीम गठित कर निरीक्षण किया जाएगा. पांच दिवस के भीतर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coal mines
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 15:43 IST