सौरभ तिवारीयय/बिलासपुर. वैसे तो बिलासपुर शहर अन्य शहरों की तुलना में प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है. यहां शहर के बीचों बीच नदी है तो वहीं चारों ओर कुछ ही दूरी पर घूमने के जगह और प्राकृतिक वातावरण मौजूद हैं. तो वहीं बिलासपुर जिले में ही शहर से कुछ ही दूर पर स्थित है खुंटाघाट बांध. खुंटाघाट डैम की सुंदरता देखते ही बनती है. यहां जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां तक आपको पानी देखने को मिलेगा. पानी के बीचों बीच एक छोटा सा टापू भी है जिसका नजारा देखते बनता है.
खुंटाघाट डैम बिलासपुर से मात्र 30 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां पहुंचने का रास्ता भी शानदार है. शहर से सीपत चौक और कोनी होते हुए रतनपुर मार्ग पर हाईवे से सीधा आप खुंटाघाट बांध पहुंच सकते हैं. खुंटाघाट पहुंचते ही आपको प्रकृति की सुंदरता देखने को मिल जाएगी.
बीच जैसा नजारा
खुंटाघाट में जहां एक ओर डैम का गेट है तो वहीं दूसरी ओर बीच जैसा नजारा है. यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. तो वहीं पानी के किनारे खड़े होकर वहां चलने वाली ठंडी हवा का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर एक नाश्ता सेंटर भी है जहां आपको प्रकृति के बीच स्नैक्स एंजॉय करने का मौका मिलेगा. वहीं इस नाश्ता सेंटर का भेल भी काफी फेमस है और यहां आने वाले लोगों को काफी पसंद आता है.
1930 में बना था डैम
खुंटाघाट प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. लेकिन वहीं यहां आने वाले लोगों को पानी से दूर ही रहने की सलाह दी जाती है. बताते हैं की यहां पानी में बहुत सारे मगरमच्छ हैं जो की खतरा बन सकते हैं.
खुंटाघाट बांध को 1930 में बनाया गया था जिससे यह 90 साल से अधिक का हो गया है. इसके बाद भी यह शानदार डैम आज अडिग खड़ा है. यहां पानी के भीतर 20–30 गांव डूबे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 11:45 IST