सौरभ तिवारी/बिलासपुर. शहर में इन दिनों मौसम काफी सुहाना बना हुआ है. बिलासपुर में जहां लोगों को धूप से राहत है, तो वहीं बीच-बीच में हो रही बारिश से शहर का तापमान भी कम है. अगर पिछले 2–3 दिनों की बात करें तो शहर में हर दिन शाम और सुबह के समय बारिश जरूर हो रही है. आज भी मौसम सुबह से ही खुशनुमा बना हुआ है. वहीं आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.
सुहाने मौसम को देखते हुए लोग शहर में घूमने निकल रहे हैं. सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवा का शहरवासी लुत्फ उठा रहे हैं. तो वहीं शहर के आस पास ऐसी कई जगहें हैं जहां बिलासपुर के लोग अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ ड्राइव कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने भी जा रहे. हम आपको ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जाकर पिकनिक का आनंद ले सकते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं खुटाघाट डैम की
बिलासपुर से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूटाघाट डैम घूमने की एक शानदार जगह है. यहां आप बिलासपुर-अंबिकापुर हाईवे से रतनपुर होते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं. खुटाघाट में जहां तक नजर जाएगी, वहां तक आपको पानी देखने को मिलेगा.
घोंघा डैम के किनारे चलती है ठंडी हवा
कोटा मार्ग पर आपको घोंघा डैम मिल जाएगा. यहां आप पानी के किनारे चलती ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. घोंघा डैम भी एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है और यहां आप फैमिली के साथ प्रकृति के बीच अच्छा समय बीता सकते हैं. घोंघा डैम बिलासपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां एक रिसॉर्ट भी है जहां आप रुक सकते हैं.
ट्रेकिंग के लिए बेस्ट है दलहा पहाड़
सीपत रोड पर जाएंगे तो आपको दलहा पहाड़ मिल जाएगा. यह एक ट्रेकिंग करने की अच्छी जगह है. जिसकी दूरी बिलासपुर से लगभग 40 किलोमीटर है. अगर आप ट्रेकिंग और एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह जगह आपको खास पसंद आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Latest hindi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 12:55 IST