सौरभ तिवारी, बिलासपुर. सड़क दुर्घटना में हर दिन कई लोगों की मौत होती है और बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं. हम अक्सर ऐसे दिल दहला देने वाले सड़क हादसे देखते हैं जिसमें जान और माल दोनों की हानि होती है. अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप बच भी सकते हैं, जैसा कि बिलासपुर शहर में हुआ. इस घटना को जिसने भी देखा, वह इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा.
मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है, जहां एक कार सवार ने पैदल चल रहे युवक को पहले गाड़ी से उड़ाया फिर उसे 20 मीटर तक घसीटता ले गया. जिसने भी यह नजारा देखा वह कांप उठा लेकिन जब आखिर में युवक को कार के नीचे से निकाला गया तब उसकी हालत देख सबके जान में जान आई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश उमड़ पड़ा और गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई की. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना मंगलवार की है. रात के समय एक युवक ने नशे के हालत में तेज रफ्तार कार चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें की यह युवक शराब के नशे में धुत्त था और एक युवती के साथ तेज रफ्तार में कार चला रहा था. ये दोनों शिव टॉकीज की तरफ से पुराना बस स्टैंड की ओर आ रहे थे. तभी चौक पर कार ने पैदल चल रहे युवक को ठोकर मार दी, जिससे वह कार के नीचे आ गया. इसके बाद कार चालक ने युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटा. इसके बाद यह कार जाकर खंभे से टकरा कर रूक गई.
घटना को देखकर आस पास के लोग भी सहम गए. जिसके बाद लोगों की भीड़ ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला. हैरानी की बात यह रही कि इस हादसे में युवक को गंभीर चोटें नहीं आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Chhattisgarh Viral video, OMG News
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 16:17 IST