रामकुमार नायक/महासमुंद. नाग या नागिन को देखकर लोगों के मन में अक्सर डर पैदा हो जाता है. लेकिन जब किसी खेत या खलियान में सांपों का जोड़ा एक साथ हो तो ये पल रोमांच भरा होता है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अरेकेल गांव में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. सांपों के जोड़े को मस्ती करता देख खेत में गांव के लोगों ने अपना काम-धाम छोड़कर नाग-नागिन को देखने लगे. सांपों का यह जोड़ा कभी एक-दूसरे को जमीन पर गिरा देता था, तो कभी हवा में उछलकर मस्ती कर रहा था. अरेकेल बसना निवासी रंगोली कलाकार शिवा मानिकपुरी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अरेकेल गांव में नाग-नागिन के जोड़े को आलिंगन करता देख लोगों की भीड़ जुट गई. इन दिनों छत्तीसगढ़ में हुए बेमौसम बारिश और शादियों का सीजन चल रहा है जहां लोग व्यस्त रहते हैं. इसके बाद भी जब लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े का पता चला तो उसे देखने के लिए लोग अपना काम भी भूल गए. लोग सांपों को एक साथ आलिंगन करते देख हैरान हो रहे. नाग-नागिन का यह जोड़ा करीब आधे घंटे तक खेत में रहा.
2-3 फीट हवा में उछला
अरेकेल निवासी नेहरू दास मानिकपुरी ने बताया कि नाग-नागिन का जोड़ा दिखना शुभ माना जाता है. गांवों में लोग इसे खुशहाली का प्रतीक मानते हैं. आलिंगन के दौरान नाग-नागिन का जोड़ा दो से तीन फीट तक हवा में उछलता हुआ नजर आया. मान्यता है कि नाग-नागिन का मिलन होता है. तो अच्छी बारिश होती है. ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई पड़ता है. ग्रामीण अंचल में यह भी मान्यता है कि नाग नागिन के प्रेमालाप करते समय कोई उनपर कोई कपड़ा स्पर्श कराकर घर में रखने से काफी शुभ माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 15:30 IST