रिपोर्ट – लखेश्वर यादव
जांजगीर चाम्पा. केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के 6 स्काउट को राज्यपाल स्काउट व 4 गाइड्स को राज्यपाल गाइड अवार्ड प्राप्त हुआ है. केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के प्राचार्य राहुल देव ने सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. एएसएम तीजराम चौहान ने बताया कि संस्था के 10 स्काउट व गाइड्स ने भिलाई में आयोजित राज्य पुरस्कार चयन जांच शिविर में भाग लिया था. जिसमे उत्तीर्ण होने के बाद इनको राज्यपाल अवार्ड प्राप्त हुआ है. जिनको अब राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी कराई जाएगी.
गाइड्स में कु. दिवांशी यादव, यशी यादव ,साक्षी केशरवानी, अनामिका तिवारी, स्काउट्स में वैभव पाल, ओमांश यादव, आयुश कुमार,आर्यन गोस्वामी, नवीन धिरही, ओम राठौर को राज्यपाल अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर एसीएम मिथलेश कौशिक ,ए सीएम रामेश्वर पाटले, सीएम अजय प्रधान ,एसएम सुधीर कुमार ,ए एफ एल फूलकुमारी व संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
अवार्ड पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं बच्चे…
केंद्रीय विद्यालय के सभी 10 बच्चे राजयपाल अवार्ड पाकर गर्व महसूस कर रहे. वहीं स्काउट को लेकर और आगे काम करने के बात कह रहे हैं. बच्चों के इस फैसले से उनके परिजनों में भी खुशी का माहौल है. उनके सहपाठी भी बच्चों का खूब हौसला अफजाई कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 10:59 IST