रिपोर्ट – रामकुमार नायक
महासमुंद. छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला एक बार फिर चर्चा में है. जिले के सरायपाली शहर में चारों दिशाओं से लगभग 250 कीर्तन मंडलियों ने हरि नाम का जाप करते हुए नगर भ्रमण किया. नई मंडी प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 15 हजार लोगों ने एक साथ ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ का जाप कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई और उनकी टीम के साथ संस्कृति विभाग के अधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. प्रदेश के सभी कीर्तन मंडलियों को विशेष पहचान दिलाने और उन्हें शासन से अनुदान दिलाने के उद्देश्य से नगर में यह वृहद आयोजन किया गया.
छत्तीसगढ़ संकीर्तन समिति एवं युवा समाजसेवी रूपेश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे महिला व पुरुष संकीर्तन मण्डलियों द्वारा शहर के चारों प्रमुख मार्गों घंटेश्वरी मंदिर से जयस्तंभ चौक, कुटेला चौक से जयस्तंभ चौक, पतेरापाली से जयस्तंभ चौक और झिलमिला से जयस्तंभ चौक तक कुल 250 कीर्तन मंडलियों ने चैतन्य महाप्रभु का आव्हान करके कीर्तन शुभारंभ किया. नगर भ्रमण करते हुए हरि नाम का जाप किया गया. सभी जय स्तंभ चौक में एकत्र होने के पश्चात नई मंडी प्रांगण की ओर प्रस्थान किए. नई मंडी प्रांगण में कीर्तन मंडलियों सहित कुल 15 हजार संकीर्तन प्रेमियों ने एक साथ हरे राम, हरे हरे कृष्ण नाम जाप कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया प्रमुख ने कही ये बात
कार्यक्रम में हरिनाम जाप के पश्चात गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई ने कहा कि एक कीर्तिमान के रूप में कीर्तन को एक नई पहचान मिली है. आयोजन को गोल्डन बुक हेतु प्रमाणित किया. उन्होंने आयोजन के लिए समाज सेवी रूपेश को साधुवाद दिया और उनके प्रयास की सराहना भी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 16:51 IST