रिपोर्ट – सौरभ तिवारी
बिलासपुर. अगर आपने 12वीं की परीक्षा दे दी है और आप अपने लिए मुफीद काॅलेज, यूनिवर्सिटी और कोर्स की तलाश में हैं, तो बिलासपुर में आपके पास कई तरह के विकल्प हैं. असल में यहां कोनी इलाके में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीपी कॉलेज, आईटीआई जैसे उच्च शिक्षा संस्थान होने से न सिर्फ शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स के लिए भी कई विकल्प खुल गए हैं.
इन कॉलेज और विश्वविद्यालयों में दुनिया भर के कोर्स उपलब्ध हैं. छात्रों को यहां आर्ट्स, सोशल साइंस, लॉ, फोरेंसिक साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, इंजीनियरिंग, आईटी, पॉलिटेक्निक समेत कई अन्य विषय की पढ़ाई की सुविधा मिल रही है.
कहां से कर सकते हैं कौन-से कोर्स?
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGV) – आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, एजुकेशन, इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर, लॉ, मैनेजमेंट एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मीडिया, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, मेडिसिन, फार्मेसी, साइंस
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) – कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय – एनीमेशन एंड डिजाइन, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, एजुकेशन, इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर, लॉ, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म, मैनेजमेंट एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मीडिया, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, मेडिसिन, फार्मेसी, साइंस
सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय – आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, एजुकेशन, लॉ, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म, मैनेजमेंट एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मीडिया, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, साइंस
शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर – सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग
सभी विषय के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल जाने से कोनी में छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है. आस पास के गांव और शहर के साथ साथ दूसरे राज्यों से भी छात्र यहां पढ़ने आ रहे हैं. छात्रों की संख्या बढ़ जाने से क्षेत्र में उनके लिए सुविधाएं भी खुली हैं. कोनी में छात्रों के लिए कई बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल हैं, साथ ही पीजी भी कम किराए में मिल जाते हैं. बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए खान पान के लिए भी अनेक होटल, नाश्ता सेंटर और कैफे उपलब्ध हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Education news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 16:35 IST