रामकुमार नायक
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 3382 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. इसमें 1019 आवेदनों का सत्यापन किया गया है. इनमें से 472 आवेदन स्वीकृति हुए हैं. उप संचालक रोजगार एओ लहरी ने बताया कि 10-12 ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के 4-5 वार्डों का एक-एक क्लस्टर बनाया गया है. ताकि युवाओं को ज्यादा मूवमेंट न करना पड़े. ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है. उप संचालक रोजगार द्वारा क्लस्टर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और सत्यापन की कार्रवाई की गई. सभी विकास खण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है. महासमुंद जिले के महासमुंद सहित 1अप्रैल को कुल 75 आवेदन शिक्षित बेरोजगार युवा, युवतियों ने छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किए हैं. आज की स्थिति में 3382 बेरोजगार युवकों ने आवेदन किया है और 1019 आवेदनों का सत्यापन किया गया है.
इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रुपये का भुगतान सीधे दिए गए. उनके बैंक खाते में जाएगा. बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हितग्राहियों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी. बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक के पूरे परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी, 18 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है.
बेरोजगारी भत्ता के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए www.berojgaribhatta.cg.nic.in में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वेबसाइट में आवेदक को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय ओटीपी की एंट्री करनी होगी. ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक को अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार पर पोर्टल में आवेदन के लिए लॉग-इन करना होगा. आवेदक को अपने सभी मूलभूत जानकारी निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार पोर्टल में अपलोड करनी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News, Unemployment, Unemployment Allowance, Unemployment in India
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 14:47 IST