रामकुमार नायक/ महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद से डाॅक्टर और मरीज़ के बीच लगाव का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर सभी को सुखद आश्चर्य हो रहा है. जिले के बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में पदस्थ डॉ. अमित अग्रवाल और उनकी पत्नी डाॅ. भारती के इलाज से एक दंपति इतने प्रभावित हुए कि अपने नवजात का नाम ही डाॅक्टर के नाम पर रख दिया. और भी कई मरीज बताते हैं कि अग्रवाल नर्सिंग होम गरीबों और जरूरतमंदों का बेहतर इलाज करने के लिए यहां मशहूर है.
ताजा मामला यह है कि ग्राम परसकोल निवासी सुदामा साहू अपनी गर्भवती पत्नी गीता साहू को डिलीवरी कराने अग्रवाल नर्सिंग होम बस’ना लाए. डॉक्टर दंपति के इलाज से मरीज दंपति इतना प्रभावित हो गए कि जन्म के पहले से ही अपने होने वाले बच्चे का नाम डॉक्टरों के नाम पर रखने का फैसला ले लिया. अगर लड़का होता तो अमित और लड़की होती तो भारती. डिलीवरी के बाद सुदामा और गीता के बेटा हुआ.
बदले में डाॅक्टर ने भी दिया तोहफा
असल में यह डिलीवरी ऑपरेशन से हुई और सकुशल सब कुछ निपट जाने के बाद साहू परिवार खुशी मनाने लगा. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल को जब जानकारी हुई कि सुदामा ने उनके इलाज से प्रभावित होकर अपने नवजात पुत्र का नाम अमित साहू रखा है तो डॉक्टर ने अपने नाम के अमित साहू को जीवन भर नि:शुल्क इलाज करने का तोहफा उसके माता-पिता को दिया.
इस तोहफे पर बच्चे के माता-पिता ने अग्रवाल होम के संचालक एवं डॉ.अमित अग्रवाल को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि द्वारा महासमुंद जिले में अमित अग्रवाल ने शिशु रोग विशेष चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत 10 साल पहले की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Doctors, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 15:55 IST