अनूप पासवान / कोरबा. आज के परिवेश में बच्चों को कुछ कहना और डांट लगाना माता-पिता के लिए दुर्भाग्य हो गया है. माता-पिता के द्वारा बच्चों को फटकार लगाने के बाद बच्चे आत्मघाती कदम उठाने से पीछे नहीं हटते. कोरबा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मामूली बात को लेकर मां की फटकार के बाद नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली. बेटी से इस कदम से दुःखी माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मां इस घटना के बाद बेसुध हो गई. परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है.
पूरा मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके का है. जहाँ एक स्कूली छात्रा ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार मां की फटकार से नाबालिग इस कदर दुःखी हुई कि मौत को गले लगा लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बर्तन धोने को लेकर मां से कहा-सुनी होने के बाद छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया. छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मृतका का नाम कुमारी राॅबिन है, जो कक्षा 9 की छात्रा थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनमा की कार्रवाई की गई और परिजनों का बयान लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 14:59 IST