कोरबा. सरकार के हस्तक्षेप के बाद भारत में सर्कस में जंगली जानवरों का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया गया है. पर अब भी को सर्कस संचालक पालतू पशु-पक्षियों के साथ शो कर हैं. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने पर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स नामक संगठन ने इस पर आपत्ति जताई. जेमिनी सर्कस को लेकर संगठन ने सीएसईबी पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने जांच के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही है.
यह मामला जेमिनी सर्कस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ से बाहर हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक पालतू कुत्ते को शो में शामिल किया गया था और कई प्रकार के करतब कराए गए थे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर कुत्तों की चिंता करने वाले संगठन पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स ने चिंता जताई. इसकी पुष्टि करने के लिए संगठन की एक सदस्य सलोनी सकरिया नई दिल्ली से कोरबा पहुंची. जहां पर ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम क्षेत्र में सर्कस संचालित हो रहा है.
वास्तविकता जानने के लिए सदस्य ने सर्कस का एक शो अटेंड किया. लेकिन उसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया, जैसा वायरल वीडियो में दिखा था. सलोनी ने बताया गया कि कुत्तों को दो पैर के सहारे चलाना और फैशन शो के अंदाज में प्रदर्शन कराना आपत्तिजनक है. इस बारे में संगठन की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है. सीएसईबी पुलिस चौकी ने पालतू पशु के सर्कस में उपयोग करने के बारे में शिकायत प्राप्त होने की जानकारी दी है. चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में संबंधित बिंदुओं के आधार पर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 14:49 IST