लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. सक्ती जिला के जैजैपुर थाना अन्तर्गत भोथीडीह गांव में एक 27 वर्षीय दूल्हे गजाधर विश्वकर्मा ने तालाब किनारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से घर की खुशियां मातम में बदल गई है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सक्ती जिले के जैजैपुर थाना अन्तर्गत ग्राम भोथीडीह के रहने वाले 27 साल के गजाधर विश्वकर्मा की शादी 2 मई को होनी थी. दूल्हे को हल्दी लगाई गई थी, घर में शाम 6 बजे दूल्हे को हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम करही बारात जाने कि तैयारी चल रही थीं. इसी बीच दूल्हा अचानक किसी काम के बहाने घर के बाहर की तरफ पीछे गया. लेकिन वो नहीं वापस नहीं लौटा.
तालाब किनारे मिली लाश
थोड़ी देर के बाद बारात निकालने की रस्मों के लिए दूल्हे को बुलाने के लिए परिजन गए तो वो नहीं मिला. फिर परिवार और गांववालों ने उसकी तलाश गांव में करनी शुरू की. युवक की लाश तालाब के किनारे पेड़ पर फांसी से लटकी हुई मिली. दूल्हे की लाश देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. परिजनों द्वारा दुल्हन के घर पर भी घटना की खबर दी. गांववालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
3 मई को थी बहन की शादी
गजाधर विश्वकर्मा की बहन की भी शादी बुधवार 3 मई को थी. परिजनों से बताया कि गजाधर विश्वकर्मा गुजरात के भुज में एक कंपनी में काम करता था. अपनी शादी के लिए वो घर आया था. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है. परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे है कि अचानक क्या हो गया कि शादी के दिन ही दूल्हे ने इस तरह का कदम क्यों उठाया.
पुलिस कर रही है जांच
जैजैपुर थाना प्रभारी एस आर तारम ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में परिवारवाले भी आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस उसकी गुजरात स्थित कंपनी से भी संपर्क कर रही है. साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ जारी है. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और मैसेज से भी आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Suicide
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 14:08 IST