कोरबा. स्कूली बच्चों के लिहाज से बड़ी खबर यह है कि दोपहर का वक्त अब उन्हें स्कूल नहीं घर में ही बिताने की सहूलियत मिलेगी. स्कूलों का समय बदल दिया गया है और अब बच्चों के स्कूल 11 बजे तक छूट जाएंगे. अभी तक दो पालियों वाले स्कूलों में सुबह 7.30 से शाम 4.30 बजे तक कक्षाएं लग रही थीं. बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह फैसला किया गया है, हालांकि सरकारी दफ्तरों के समय में कोई बदलाव नहीं है, सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक का समय यथावत रहेगा.
पूरे छत्तीसगढ़ की तरह कोरबा जिले गर्मी सितम ढाने लगी है. जिले का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री पहुंच गया है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. शासकीय व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अधिकांश लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इस वर्ष भारी गर्मी पड़ने का मौसम विभाग ने भी अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. इसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया है.
कक्षाएं अब सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलेंगी. इसके अलावा जिन स्कूलों में कक्षाएं दो पालियो में चल रही हैं, वहां पहली पाली सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और दूसरी पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली में हाई व हायर सेकेंडरी शाला की कक्षाएं सुबह लगेंगी. समय बदलाव से बच्चे और परिजनों को राहत मिलेगी.
जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के लिए अप्रैल माह में दूसरी बार आदेश जारी किया है. इसके पहले दो अप्रैल को समय में बदलाव को लेकर सूचना जारी किया गया था. समय में बदलाव से बच्चों को राहत मिलेगी. तेज धूप की वजह से बच्चे खासे परेशान हो रहे थे. सबसे अधिक बस में सफर करने वाले बच्चे भरी दोपहरी में एक से डेढ़ घंटे तक परेशान हो रहे थे. अब उनको भी राहत मिलेगी. गर्म हवाओं के थपेड़े आम लोगों को अभी झुलसा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 17:00 IST