सौरभ तिवारी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में नियम-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है. ऐसे लोगों को पुलिस के द्वारा ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अब कार में स्टंट कर उसका वीडियो बनाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कोटा-बिलासपुर मार्ग पर कुछ युवक तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे. उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो वायरल हो गया. यह वायरल वीडियो जब ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचा तो उसने रजिस्ट्रेसन नंबर के आधार पर कार को ट्रेस कर लिया और उसका 9,800 रुपये का चालान काट दिया. पुलिस अब दूसरे कार की तलाश कर रही है.
यातायात निरीक्षक मोहन भारतद्वाज ने बताया कि बिलासपुर-कोटा मार्ग पर सीजी 10 बीके 9153 नंबर की एक कार व एक अन्य कार में स्टंट कर रहे कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस पर संज्ञान लेकर बिलासपुर यातायात पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार के मालिक का पता लगाया. इसके बाद, कार के मालिक अनूप डेविड, पिता लोहना डेविड, निवासी वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा को नोटिस देकर थाने में बुलाया गया. पुलिस के बुलाने पर थाने पहुंचे कार मालिक अनूप ने कार में स्टंट करने की बात स्वीकार कर लिया. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 9,800 रुपये का चालान काटा गया.
बाइक सवार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा
वहीं, यातायात पुलिस ने एक अन्य मामले में अरपा रिवर व्यू में रात बाइक पर स्टंट दिखाते हुए एक युवक को पकड़ा है. पुलिस ने उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने कड़ी की चेतावनी दी है.
सोशल मीडिया के दौर में आम तौर शहर-शहर यह देखने में आता है कि युवा कार और बाइक में स्टंट करते हैं, और रातों-रात फेमस होने के लिए इसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर देते हैं. इस चक्कर में कई बार युवाओं की जान पर बात बन आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, E Challan, OMG News
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 15:58 IST