रिपोर्टर – रामकुमार नायक
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में 1 अप्रैल से सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू हुआ है. जिला पंचायत सीईओ सचिदानंद आलोक ने बताया कि महासमुंद जिले में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण में अब तक 1 लाख 93 हजार से ज्यादा परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. सर्वाधिक सर्वेक्षण पिथौरा में 39,871 परिवारों का हुआ है. इसी प्रकार सरायपाली में 39,073 महासमुंद में 38,448, बागबाहरा में 38,075 और बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में में 37,546 परिवारों का सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है.
महासमुंद जिले इतने परिवारों का होगा सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद बीते 1 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शुभारंभ हुआ था. जिले के विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से इसका शुभारंभ किया था. महासमुंद जिले में 2,84,540 ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों का सर्वेक्षण का काम किया जाना है. इसमें बागबाहरा के 53,833, बसना के 54,046, महासमुंद के 58,875, पिथौरा के 64,862 और सरायपाली विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के 52,924 परिवार शामिल है.
बड़ी संख्या में अधिकारियों की लगाई गई है ड्यूटी
महासमुंद जिले में कुल 2,84,540 परिवारों के सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के 551 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए 135 सुपरवाईजर, 1476 प्रगणक की ड्यूटी लगाई गई है. जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रपत्र, एप्प के माध्यम से सर्वे का काम कर रहें हैं. यह कार्य आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 15:53 IST