सौरभ तिवारी
बिलासपुर. शहर की पुलिस ने ठान लिया है कि शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब नहीं बख्शा जाएगा. कोई कहीं भी अगर नियमों का उल्लंघन कर रहा तो पुलिस द्वारा उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर मार्ग पर कुछ युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया है. तेज रफ्तार कार चलाते हुए स्टंट कर रहे इन युवकों पर कार्रवाई की गई है. यह युवक बीच सड़क पर कार की खिड़की से निकलकर मस्ती कर रहे थे. जिसका एक वीडियो ट्रैफिक पुलिस को प्राप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने इन पर चलानी कार्रवाई की है.
आपको बता दें की वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक को नोटिस भेज कर थाना तलब किया. मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी (ट्रैफिक) संजय साहू ने बताया कि सरकंडा सीपत रोड मार्ग पर कार क्रमांक – सी जी 10 6945 कार पर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ. इसके बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए, नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाकर कार मालिक कमलेश्वर सिंह, गार्डन सिटी, मोपका को यातायात में वाहन सहित तलब किया गया. वाहन प्रपत्रों की जांच कर मोटर वीकल्स एक्ट की धारा-189, 03 / 181, 05 / 180 के अन्तर्गत 7,000 रुपए का चालान काटा गया है.
हाल ही में हुई थी एक और कार्रवाई
कोटा मार्ग पर ऐसे ही कार से बाहर निकल स्टंट कर रहे कुछ युवकों पर पुलिस ने हाल ही में कार्रवाई की थी. जिसके बाद यह ऐसी दूसरी कार्रवाई है. कोटा मार्ग पर स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले मनचले युवकों पर 9,800 रुपए की कार्रवाई की गई थी.
बाइक सवार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अरपा रिवर व्यू में रात बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक को यातायात पुलिस की टीम ने पकड़ा. बाइक पर स्टंट दिखा रहे युवक पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा न करने कड़ी चेतावनी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 15:33 IST