ट्राफी वापस करने पहुंचे खिलाड़ी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फरवरी में हुए मेयर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को अब तक 2 लाख रुपए इनाम की राशि नहीं मिली है। वे इस राशि को लेने के लिए सरकारी सिस्टम के आगे लाचार हैं। थक हार कर खिलाड़ी ट्राफी को लौटाने रायपुर नगर निगम पहुंचे। ट्रॉफी को वापस लेने की गुहार लगाई। इस पर निगम के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को समझाकर वापस लौटा दिया। हाल ही में फरवरी में रायपुर शहर के 70 वार्डों और बाहर से आए क्रिकेट टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला गया था। वार्ड नंबर 70 सरोना की टीम ने इस टूर्नामेंट को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया था। लेकिन टीम ने ट्राफी जीतकर भी सिस्टम से हार गई।
ट्राफी वापस लौटाने आए टीम के सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच जीतने के बाद हमें ट्राफी दी गई थी। इस दौरान मंच पर ऐलान किया गया था कि विजेता टीम को 2 लाख पुरुस्कार के रुप में दिया जायेगा, लेकिन मंच पर न तो पैसे दिया गया और न ही चेक। उन्होंने बताया कि इसके बाद निगम के कई चक्कर काटे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमें घुमाया गया, कल आना, परसो आना कहकर घूमाते रहे, लेकिन आज तक इनाम की राशि नहीं मिली है।
ट्राफी लौटाने पहुंचे खिलाड़ी
टीम के खिलाड़ी राकेश ने बताया कि तारीख पर तारीख मिलने से आहत होकर वे इस ट्राफी को लौटाने निगम पहुंचे और कहा कि जब इनाम नहीं दे सकते तो ट्रॉफी वापस ले लो पर निगमर ने ट्राफी लेने से इनकार कर दिया है। निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही राशि दिलाएंगे। दूसरी ओर रायपुर महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि हर चीज का प्रोसेस होता है। नगद भुगतान नहीं हो सकता है। निगम कैश 2 लाख नहीं देगा। कुछ बचे बिल के आ जाने पर राशि दे देंगे।