1 अंतर्राज्यीय सहित 3 सटोरिए गिरफ्तार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रायपुर पुलिस सटोरियों, बदमाशों और अपराधों पर लगातार कर्रवाई कर रही है फिर भी सटोरिए नहीं सुधर रहे हैं। ऑनलाइन सट्टा के कई मामले सामने आई है। ऐसे ही मामला लखेनगर रायपुर से है जहां मोबाइल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेला रहा था। पुलिस ने अलग अलग जगह से 3 सटोरिए को गिरफ्तार की है। आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर पुलिस टीम की पैनी नजर है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की कड़ी कार्रवाई देखने को मिला है। सटोरिए अलग-अलग स्थानों में आईपीएल मैचों में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करते सटोरिए को गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि पुलिस टीम ने मुखबीर लगाए हुए है। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम बताए हुलिए को गिरफ्तार कर कर्रवाई करती है। ऐसे ही मुखबिर के बताए हुलिए से पुलिस टीम ने 1अंतर्राज्यीय सहित 3 सटोरिये गिरफ्तार की है। इसी क्रम में थाना गंज, थाना डीडी नगर और थाना पुरानीबस्ती लाखेनगर चौक के पास मोबाइल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे। बता दें कि तीनो सटोरियों से 5 नग मोबाईल फोन, 1 नग आईफोन नगदी रकम और हिसाब जब्त किया गया है। कुल जब्त मशरूका की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए है।
अंतर्राज्यीय अहमदाबाद गुजरात जो कि अभी थाना गंज रायपुर निवासी सौरभ पोद्दार सटोरिया के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 174/23 छग जुआ अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है। थाना डीडी नगर निवासी ब्रिजेश तिवारी सटोरिया के खिलाफ थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 223/23 रिपोर्ट दर्ज किया गया है। थाना पुरानीबस्ती निवासी पुष्पेन्द्र डडसेना सटोरिया के खिलाफ थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 241/23 रिपोर्ट दर्ज किया गया है।