वासु नेताम (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों एक शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दलियामुड़ा निवासी वासु नेताम (22) गांव में ही रहने वाले अपने दो अन्य दोस्तों अमन और मोंटू के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। तीनों वहां से एक ही बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे डूमरमूडा मोड़ के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में वासु की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते देख राहगीरों ने डायल-112 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायल अमन और मोंटू को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं वासु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वासु के मामा राजकुमार नेताम बताया कि, उनके भांजे के सिर और सीने पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। दोनों दोस्तों के सिर और हाथ पर गंभीर चोट आई है।
राम कुमार ने बताया कि वासु के पिता सीताराम रोजी मजदूरी करते हैं। वासु उनका एकलौता बेटा था। अब एक बेटी है। वह भी मजदूरी करता, जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। एएसआई राकेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किया गया है।