पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने साइकिल से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चोरी की साइकिल से वारदात करने के लिए आते थे। इस बार पुलिस आरोपियों के इंतजार में थी। जैसे ही आरोपी वारदात के बाद आरोपी अपनी साइकिल लेने के लिए पहुंचे, सादे कपड़ों में मौजूद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपियों ने छह माह में सुपेला और पद्मनाभपुर क्षेत्र के पांच मकानों में चोरी की है।
जानकारी के मुताबिक, इलाके में लगातार चोरियां हो रही थीं। आदर्श नगर में चोरी करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें दो लोग साइकिल पर दिखाई दिए। पुलिस ने निगरानी शुरू की तो दोनों साइकिल सवार छावनी क्षेत्र में देखे गए। दोनों ने लिंक रोड स्थित एक दुकान पर अपनी साइकिल मरम्मत के लिए दी और फिर पैदल ही बस्ती की ओर चले गए। इसके बाद पुलिस सादे कपड़ों में साइकिल दुकान में पहुंची और वहां पर उन दोनों का इंतजार करने लगी।
थोड़ी देर में आरोपी साइकिल लेने के लिए फिर दुकान पर पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 12 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपी सैय्यद अहमद और मोहम्मद हुसैन मध्यप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। दोनों पहले साइकिल चोरी करते और फिर उससे मकानों में चोरी की वारदात करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छह माह में पांच मकानों में वारदात की है।