job interview
– फोटो : istock
विस्तार
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। डॉक्टर से लेकर वाहन चालकों तक के पदों पर भर्तियां होंगी। वेतन भी 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा। खास बात यह है कि इन पदों के लिए 55 साल तक के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। यह सारी भर्तियां दुर्ग के एक प्राइवेट अस्पताल के लिए होंगी। इसके लिए कबीरधाम जिले में आठ मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
पदों की कुल संख्या- 99
- नर्सिंग स्टाफ- 30
- फील्ड ऑफिसर- 20
- पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन- 3
- इलेक्टीशियन- 4
- गार्ड-4
- वाहन चालक- 10
- ओटी टेक्नीशियन 3,
- एक्स-रे टेक्नीशियन-3
- ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन-2
- डायलिसिस टेक्नीशियन-4
- मेडिकल ऑफिसर-12
- डेंटिस्ट-2
- फीजियोथेरेपी-1
- कॉरपोरेट मैनेजर-1
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से बताया गया कि, प्लेसमेंट कैंप सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अनुभव पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं। तकनीकी पदों के लिए उसके अनुसार योग्यता आवश्यक है। आयुसीमा 18 वर्ष से 55 वर्ष तक है। कार्यक्षेत्र दुर्ग है।
इन दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं कैंडिडेट्स
जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र की संस्थाओं में की जाती हैं। इसके लिए कार्यालय सिर्फ आवेदक और कंपनी के बीच पुल का काम करता है। पद, संस्था, कार्य, वेतन और अन्य विस्तृत जानकारी कैंप में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। कैंप में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को अपने सभी प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य प्रमाण पत्र की मूलप्रति और छायाप्रतियों के साथ उपस्थिति होना पड़ेगा।