पुलिस गिरफ्त में आरोपी नक्सली।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि बाकी चारों आरोपी नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर हमले के बारे में और तथ्य जुटाएगी। अरनपुर में 26 अप्रैल को इस नक्सली हमले में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 10 जवान शहीद हो गए थे और एक नागारिक की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा हमले पर नक्सली बोले- ’17 ग्रामीणों को पीटा, इसलिए 10 जवानों को मारा’