पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में फर्जीवाड़े और हत्याकांड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले मानसी बनकर अपने दोस्तों को मोबाइल पर चैटिंग के जरिए फंसाता, फिर उनसे रुपये वसूलता। इसी वसूली के चक्कर में जब दोस्त ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया तो मामला खुल गया। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने चाकू से गला रेतकर दोस्त की हत्या कर दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।