बीजेपी नेता नितिन नबीन, सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने राज्य की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की एटीम मशीन हैं। सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में पार्टी का प्रचार करने जाते हैं। मुख्यमंत्री बघेल की तरह यूपी और अन्य राज्यों में चढ़ावा चढ़ाने नहीं जाते हैं।
बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर सीएम भूपेश के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम के ढाई-ढाई साल का मुद्दा अभी भी गर्म है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म रक्षा में बलिदान देने वाले छत्तीसगढ़ के युवक भुनेश्वर साहू के साथ नाइंसाफी की है।
उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले के बीरनपुर में हुए हत्याकांड में मृतक के पिता ने मंत्री रविंद्र चौबे के करीबियों का नाम लिया है। इस संबंध में अभी तक कुछ नहीं हो पाना गंभीर विषय है। इसमें मंत्री चौबे से सीधे पूछताछ होनी चाहिए। ये पूछताछ कब की जाएगी। कांग्रेस लव जिहाद पर आधारित फिल्म केरल स्टोरी का विरोध कर रही है। ये कांग्रेस के नेता सौ जन्म भी ले लेंस तो भी रामराज्य की अवधारणा को नहीं समझ नहीं पाएंगे।
छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहाकि वास्तव में यह फिल्म छत्तीसगढ़ की भी स्टोरी है। यह देश की स्टोरी है। हमारी बेटियों में जागरूकता फैलाने, इन्हें लव जेहाद जैसी साजिशों से सावधान करने और उन्हें आतंक का टूल्स बनाने से रोकने यह फिल्म प्रेरित करती है।