सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पहली बार चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेट को एक्सेस करने और शेयर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसमें अलग-अलग थानों में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोप है कि सोशल साइट पर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेट शेयर किए गए। कोतवाली पुलिस ने दो और कोतरा रोड पुलिस ने एक को पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि, पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से प्राप्त चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी टीप लाइन की जांच की गई। इसके आधार पर कोतवाली में तीन, कोतरारोड़ में दो और जूटमिल थाने में एक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान कोतवाली में मोहम्मद वसीम उर्फ भोपू निवासी शाहपुर थाना मनियारी, जिला मुज्फरपुर बिहार हाल मुकाम दीनदयाल कालोनी व महिला आरोपी पर जूटमिल थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना कोतरारोड़ में अमित खलखो निवासी गोरखा थाना कोतरारोड, सौरभ शर्मा निवासी गौतरा, थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर हाल मुकाम फेस 2 कृष्णवाटिका और थाना जूटमिल में शुभम राय निवासी झोपड़ीपारा थाना जूटमिल को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।