सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड के आधुनिकीकरण का काम तेज गति से चल रहा है। इसकी वजह से आज और कल भी रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई ट्रेनों के लेट चलने से लोगों को परेशानी हो रही हैं। बताया जाता है कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक भी ट्रेनें नहीं रूकेंगे। बुधवार को भी यही हाल रहेगा। फिलहाल, उरकुरा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज दिया गया है। यात्री ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान को लेकर 0771-2252500 पर फोन कर कर जानकारी ले सकते हैं। मेगा ब्लॉक की वजह से सोमवार को भी कई ट्रेने रद्द कर दी गई। वहीं कई टेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा रायपुर के आउटर में स्थिति उरकुरा रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का आभाव होने से लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अमर उजाला डॉट काम की टीम रविवार को रायपुर के आउटर में स्थित उरकुरा रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान कई यात्री ट्रेनों के टाइमिंग और स्टापेज को लेकर इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। रेल यात्रियों ने अपनी समस्याएं अमर उजाला डॉट काम के साथ साझा किए। सीपेट के स्टूडेंट समीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मेरा एग्जाम चल रहा है। मैं ट्रेन से डेली अप-डाउन करता हूं, लेकिन रेलवे की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई कि कौन सी ट्रेन कैंसिल हो गई और कौन चल रही है। इस वजह से मुझे बाइक से कॉलेज जाना पड़ रहा है। रेलने के एप से भी सही जानकारी नहीं मिल रही है। कभी दिखा रहा है, तो कभी नहीं दिखा रहा है। बहुत दिक्कत हो रही है। पेपर छूटते-छूटते बच गए। रायपुर से भी ट्रेन पकड़ने में बहुत परेशानी हो रही है।
जॉब को लेकर रोज आने-जाने वाले रेल यात्री राहुल साहू ने बताया कि मुझे तिल्दा जाना है पर बहुत सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेन का कुछ पता नहीं है। कब आएगी। कैसे आएगी। कभी कहा जाता है कि उरकुरा में रुकेगी, कभी कहा जाता है रायपुर रुकेगी। ऐसे में भारी परेशानी हो रही है। कही से कोई जानकारी नहीं मिल रही है। रेलवे के एप से भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। कहा गया कि एक्सप्रेस यहां रुकेगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यहां नहीं रायपुर में रुकेगी। इस वजह से मेरे जैसे अन्य लोग भी भारी परेशान हो रहे हैं। अमित यादव ने बताया कि रेलवे ने उरकुरा और रायपुर में कोई सुविधा नहीं दी है। इस वजह से खासकर बुजुर्गों की काफी परेशानी हो रही है। क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं। बाहर से भी लोग आए हुए हैं। शादी ब्याह का सीजन होने से गेस्ट आए हुए हैं, लेकिन अब उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
यहां देखें ट्रेनों का बदला हुआ शेड्यूल
- 9 मई को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी 09 मई, 2023 को दुर्ग -उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर -लखनऊ एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08745 कोरबा -रायपुर मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08746 रायपुर – कोरबा मेमू स्पेशल बिलासपुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर स्पेशल को महासमुंद में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी महासमुंद -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 10 मई को गाड़ी संख्या 08527 रायपुर -विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल महासमुंद स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर- महासमुंद के बीच रद्द रहेगी ।
- 9 और 10 मई को गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़ – रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 और 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08815 रायपुर – अंतागढ़ डेमू स्पेशल स्पेशल दुर्ग स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर- दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- 10 मई को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग – राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग -बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया – झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया – बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- 9 मई 2023 को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर से चलने वाली रायपुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस दुर्ग से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई और 10 मई को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18426 को दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन के स्थान पर महासमुंद स्टेशन से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -महासमुंद के बीच रद्द रहेगी।09 मई यह गाड़ी बिलासपुर- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर स्टेशन के स्थान पर बिलासपुर से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर -बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई और 10 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 और 10 मई को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 और 10 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।
- 9 और 10 मई को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ -रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को गाड़ी संख्या 08729 रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रायपुर स्टेशन के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर- दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
- 10 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 9 मई को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर -रायपुर पैसेंजर स्पेशल मांढ़र में समाप्त कर दिया जाएगा और गाड़ी संख्या 08280 रायपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल को मांढ़र से शुरू किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर – मांढ़र के मध्य रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रद्द
- 9 मई को रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल,, टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल,रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल, विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजल स्पेशल और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।