सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
छत्तीसगढ़ में ठेका दिलवाने के नाम पर एक व्यवसायी से 15 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में सूरजपुर जिले के व्यवसायी ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व रायगढ़ जिला पंचायत के पूर्व सदस्य वासुदेव यादव और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों ने मुख्यमंत्री के नाम से व्यवसायी को झांसा दिया था। आरोप है कि व्यवसायी से कहा गया कि, सीएम हाउस से सारे काम होते हैं। वहां से दो करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन रुपये लेने के बाद भी काम नहीं हुआ। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के ग्राम पंचिरा में हितेश अग्रवाल की आशा स्टील एंड फेब्रीकेशन के नाम से फर्म है। फर्म में पोल, चैनलिंग ग्लेनाईड वायर, स्टील फर्नीचर और अन्य कार्य होता है। छोटे-छोटे माध्यम से सप्लाई भी किया जाता रहा है। हितेश अग्रवाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि, कोविड के चलते एक-दो साल से उनको काम नहीं मिल रहा था। इस दौरान उनकी मुलाकात रायपुर के मंजीत हाइटस निवासी श्रीनिवासन अय्यर से हुई। आरोप है कि उसने कहा कि, सीएम हाउस रायपुर से सारे काम होते हैं।
बाकी रुपये काम होने के बाद देने को कहा
आरोपी श्रीनिवासन ने झांसा दिया कि उसे दो करोड़ के सप्लाई का काम दिला देगा। जिसमें स्टील फर्नीचर सप्लाई, स्कूलों और फारेस्ट विभाग में फेंसिंग व स्टील चेन लिंक फेब्रीकेशिंग जाली का कार्य था। इसके लिए 15 फीसदी खर्च आने की बात कही। आरोप है कि यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री निवास से टोकन कटवाना पड़ेगा। उसके लिए 15 लाख रुपये तत्काल और बाकी पैसा वर्क आर्डर के समय देना होगा। काम नहीं मिलने पर जब गारंटी चाही तो आरोपियों ने एकता इंटरप्राइजेज के करंट अकाउंट का चेक देने की बात कही।
न काम मिला, न रकम लौटाई
हितेश ने पुलिस को बताया कि, उसकी बातों पर भरोसा करके दो दिन बाद सूरजपुर आकर पेमेंट ले जाने की बात कही। दो दिन बाद गुलाम नामका एक व्यक्ति पहुंचा और उसने मोबाइल से श्रीनिवासन अय्यर से बात कराई। इसके बाद हितेश ने उसे 10 लाख और पांच लाख के दो चेक दे दिए। हितेश ने बताया कि, इसके बाद भी उसे काम नहीं मिला और न ही उसकी दी हुई रकम ही लौटाई गई। इसके बाद हितेश ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। इसमें अन्य आरोपियों सहित कांग्रेस नेता वासुदेव यादव को भी आरोपी बनाया गया है।