बीजेपी नेता राजेश मूणत, सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई को लेकर सियासत गर्म है। बीजेपी और कांग्रेस में जमकर जुबानी जंग चल रही है। इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
भाजपा प्रवक्ता मूणत ने लगातार दो ट्वीट कर राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला है। पहले ट्वीट में लिखा कि ‘भूपेश जी! अब आपके संरक्षण में फलने फूलने वालों का नाम के साथ उनका काला काम भी उजागर होने लगा है! आप जांच एजेंसियों पर सवाल उठा सकते हैं,लेकिन साबित हो चुके तथ्यों को नकार नहीं सकते’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी! केंद्रीय जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के तथ्य उजगार कर रही हैं,उन्हें देखना चाहिए, जबकि आप खुद भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं!@bhupeshbaghelजी आपको भ्रष्ट अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए,उनका प्रवक्ता नहीं बनना चाहिए। pic.twitter.com/uJgmJGe9KO
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 9, 2023
दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी! केंद्रीय जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के तथ्य उजगार कर रही हैं,उन्हें देखना चाहिए, जबकि आप खुद भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं! @bhupeshbaghel जी आपको भ्रष्ट अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए,उनका प्रवक्ता नहीं बनना चाहिए।’
‘ CM भूपेश भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता बने फिर रहे’
मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के तथ्य उजगार कर रही हैं,उन्हें देखना चाहिए। आप कहते है कि भाजपा नेता ईडी के प्रवक्ता हैं, जबकि आप खुद भ्रष्टचारियों के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश को सलाह देते हुए कहा कि आपको भ्रष्ट अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। उनका प्रवक्ता नहीं बनना चाहिए। यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, आप उनको दंडित, निलंबित करने के स्थान पर उनके प्रवक्ता और उनके संरक्षक बनकर लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दें रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ही इन साढ़े 4 सालों में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जड़ हैं।
भूपेश जी! अब आपके संरक्षण में फलने फूलने वालों का नाम के साथ उनका काला काम भी उजागर होने लगा है! आप जांच एजेंसियों पर सवाल उठा सकते हैं,लेकिन साबित हो चुके तथ्यों को नकार नहीं सकते.@bhupeshbaghel pic.twitter.com/q0pCdiGn2J
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 9, 2023