झरना साहू ने 12वीं में 6th रैंक पर किया कब्जा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत करने वालों को मुकाम मिल ही जाता है। चाहे परिस्थियां कुछ भी हो। कुछ ऐसा ही किया है। रायपुर के पटेल चौक टिकरापारा की रहने वाली झरना साहू ने 12वीं की छात्रा झरना ने सीजी बोर्ड परीक्षा में छठवां रैंक हासिल कर प्रदेश और रायपुर शहर को गौरवान्वित किया है।
छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती की 12वीं की छात्रा झरना ने अंक के साथ 96.20 प्रतिशत अर्जित कर अपने परिवार, संस्था और शहर का नाम रोशन किया है। अमर उजाला डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो सिविल जज बनना चाहती है। सिविल जज बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो नियमित रूप से 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थी।
उनके पिता टीवी अस्पताल लालपुर, रायपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। घर की माली हालत काफी खराब रही है। इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई से कभी पीछे नहीं हटा। मेहनत करने से कभी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने पहली से बारहवीं तक रेग्युलर क्लासेस की। एक दिन भी अनुपस्थित नहीं रही। इसके लिए स्कूल की तरफ से अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। झरना की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
टॉप-10 में आने वाले परीक्षार्थी करेंगे हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं परीक्षा में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 1,43,919 बालक और 1,79,706 बालिकाएं थी। इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी और लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा।