न्यासा देवांगन अपने परिवार के साथ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ माध्यमिश शिक्षा मंडल की ओर से आज जारी 10वीं-12वीं के रिजल्ट में पिछली बार की तरह बेटियों ने फिर बाजी मारी है। इस बार भी 10वीं और 12वीं में बेटियों का दबदबा रहा है। राजधानी रायपुर की न्यासा देवांगन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 4th रैंक हासिल कर अपने परिवार, समाज, शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। 483 अंक के साथ 96.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप-5 में जगह बनाई है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता बढ़ई का काम करते हैं। प्रतिदिन 12 घंटे की पढ़ाई कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। राजधानी रायपुर के कुशालपुर की रहने वाली न्यासा देवांगन ने बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं। अमर उजाला डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि बीएसएसी के बाद यूपीएससी की तैयारी कर अपने इस सपने को पूरा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर दानी गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल, टीचर्स आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
टॉप-10 में आने वाले परीक्षार्थी करेंगे हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं परीक्षा में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 1,43,919 बालक और 1,79,706 बालिकाएं थी। इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी और लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा।