छात्र आदित्य सोनी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डगनिया के रहने वाले आदित्य सोनी ने 12वीं में 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर रायपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन महज 1 से 2 घंटे की पढ़ाई करके ये मुकाम हासिल किया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में उनका 9th रैंक पर दबदबा है। कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले आदित्य सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी सिंगल मदर और अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। अमर उजाला डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे एडवोकेट बनकर समाजसेवा करना चाहते हैं। उनकी मां ने चर्चा में बताया कि एक सिंगल मदर होने के बावजूद उन्होंने अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए वह हरसंभव प्लेटफार्म उपलब्ध कराया। जिससे बच्चे का भविष्य संवर सके। कोरोना काल में बच्चे की पढ़ाई के लिए फीस समेत अन्य संसाधन जुटाना काफी संघर्ष भरा कार्य रहा। इसके बावजूद भी उन्होंने अपने बच्चे की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखी।
उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। जिससे इस वर्ग के छात्रों को अपना भविष्य संवारने में एक बेहतर मंच मिल रहा है। इस कार्य के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हमारे स्कूल से इस बार सबसे अधिक छात्र सफल हुए हैं।
टॉप-10 में आने वाले परीक्षार्थी करेंगे हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।